गंजबासौदा | नगर में पिछले 3 तीन दोनों से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा हैं, कल ये विवाद इतना बाद गया की पुलिस को आसपास से अतिरिक्त पुलिस बुलानी पड़ी पुलिस ने इस दौरान हल्का लाठी चार्ज भी किया | बताया जा रहा हैं की पूरा मामला एक युवक संजय पुत्र नरेश रघुवंशी के अपहरण का हैं युवक को कॉलेज परिसर से कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था और उससे एक निजी कॉलोनी में रखा था, उस दौरान युवक के साथ मारपीट भी की गयी परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए और पुलिस से संजीव को छुड़ाने की मांग की, लेकिन काफी देर तक पुलिस टाल मटौल करती रही। काफी समय बाद पुलिस ने चार लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज किया।
इस पूरे घटना क्रम के दौरान शहर की सड़कों पर दोनों पक्षों के लोग हाथों लाठी, फर्शा,तलवार, कटटे हाथों में लेकर घूमते नजर आए। पुलिस हाथों में डंडा लेकर जमा भीड को खदेड़ती रही। इस दौरान कई लोग पुलिस की लाठियों का शिकार हुए।कोतवाली पुलिस ने संजय पुत्र नरेश रघुवंशी की शिकायत पर जनपद अध्यक्ष पति मनोज यादव, आशीष यादव, जिला पूर्व जिला उपाध्यक्ष बीजेपी देवेंद्र यादव, अमृतांशू यादव पर धारा 363, 323, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों पर भी धारा 341, 147, 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है।