
गंजबासौदा | नगर के समीप नये गोला के पास लगातार फ़ैल रही अवव्यस्था के चलते मंदिर के महंत पूरनदास त्यागी जी महाराज कल अनशन पर बैठ गये, अनशन की जानकारी लगते ही नटेरन एसडीएम व तहसीलदार के हाथ पाँव फूल गए, एसडीएम व तहसीलदार ने तुरंत उनके अनशन वाले स्थान पर पहुंचे और महंत का अनशन तुडवाया। अनशन के दौरान महंत ने कहा की जब तक मेरी मांगो को पूरी नहीं किया जायेगा तब तक में अनशन पर बैठा रहूँगा आगे बोलते हुए महंत ने कहा की अगर अधिकारियो द्वारा दिए गए समय में मेरी मांग पूरी नहीं की गयी तो में दोबारा अनशन पर बैठ जाऊंगा | बता दे की महंत जी मंदिर निर्माण , अस्पताल निर्माण और साफ़ सफाई और गौशाला निर्माण को लेकर अनशन पर बैठे थे |