
गंजबासौदा | वार्ड नंबर 3 पीर बाबा मंदिर के पास भबन निर्माण के लिए बीच सड़क पर निर्माण सामग्री को डाला गया हैं, जिस कारण से गली में जाम के हालात बन गए हैं. लोगो के वाहन तो दूर पैदल निकलने में भी दिक्कत हो रही हैं| ये गली मुख्यमार्ग स्टेशन रोड से जुड़ती हैं. यहॉ से दिन भर में सैकड़ो बाहन निकलते हैं लेकिन सामग्री पड़ी होने के कारण लोगो को परेशान होना पड़ रहा हैं. और चक्कर लगा कर जाना पड़ रहा हैं जिससे लोगो का समय खराब हो रहा हैं. यह कोई एकमात्र गली नहीं हैं जहां इस प्रकार से निर्माण सामग्री पटकी गयी हैं ऐसी बहुत सारी गालिया हैं जहाा इस प्रकार से मटेरियल पड़ा हुआ हैं|
