Wednesday, October 22

अब जोधपुर तक चलेगी जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस

गंजबासौदा | भोपाल से जोधपुर के बीच चलने वाली भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस अब 25 अगस्त से भोपाल से जोधपुर तक चलेगी। वहीं 26 अगस्त से जोधपुर से भोपाल के मध्य चलेगी। आपको बतादें कि इससे पहले ये ट्रेन भोपाल से सवाई माधोपुर के बीच चल रही थी। लेकिन अब इसे जोधुपर तक बहाल कर दिया है। तो वही दूसरी और 5 से 9 सितंबर के बीच हरियाणा के बल्लाभगढ़ स्टेशन पर होने वाले यार्ड रिमाडलिंग कार्य के कारण गोंडवाना एक्सप्रेस और पातालकोट एक्सप्रेस को रद्द किया गया हैं | । रेल प्रशासन ने छिंदवाड़ा से दिल्ली जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस को 8 सिंतबर को दोनों ओर निरस्त रहेगी। वहीं 12410 गोंडवाना एक्सप्रेस 6 और 8 सितंबर व 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस 7 और 9 सितंबर को रद्द रहेगी। इन दोनों ट्रनों के रद्द होने से शाम को भोपाल से विदिशा आने वाले यात्रियों को परेशानी होगी।