Tuesday, October 21

मंडी अध्यक्ष पत्रकार संजीव जैन हत्याकांड में दोषी, मिली उम्रकैद की सजा

गंजबासौदा | गंजबासौदा के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश आदित्य रावत ने पूर्व मंडी अध्यक्ष नरेन्द्र रघुवंशी उर्फ गुड्डा और सैयद अजीज उर्फ गुड्डू बंजारा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश रावत ने सैयद अजीज को धारा 302 के तहत तथा नरेन्द्र रघुवंशी को भादंवि की धारा 302 और 109 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं 5 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है। इस मामले में 6 अन्य सहयोगी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया गया है। बता दे की 28 दिसंबर वर्ष 2010 को पारस धर्मकांटे के पास पत्रकार संजीव जैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नरेन्द्र रघुवंशी और सैयद अजीज को मुख्य आरोपी बनाया गया था।