बढ़ता आक्रोश:स्टेशन मार्ग से सब्जी बाजार हटाने एक माह में 3 बार शिकायत, समाधान नहीं होने पर गुस्सा
संक्रमण और लॉकडाउन के बाद संकरी गलियों से दुकानें प्रशासन ने की थी शिफ्ट
स्टेशन मार्ग से सब्जी बाजार हटाने के लिए एक महीने में व्यापारी तीन बार एसडीएम और विधायक से मिल कर अपनी समस्या बताकर विरोध जता चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं होने से उनका गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण खतरे व लॉक डाउन के कारण सब्जी बाजार को आवासीय क्षेत्र की सकरी गली से हटाकर दुकानें बंद रहने पर अस्थाई रुप से स्टेशन रोड पर शिफ्ट कर दिया था लेकिन अनलॉक डाउन के बाद दुकानें खुलने के बाद भी बाजार को हटाए नहीं जाने के कारण व्यापारियों को दिक्कत आ रही है। सड़क किनारे स्थाई रुप से सब्जी के ठेले खड़े होने से लोडिंग अन लोडिंग में समस्या आ रही है। ग्राहकों को सामग्री खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सख्त कार्रवाई की मांग
आशीष रघुवंशी, दीपक श्रीवास्तव, करण, महेश सिंघई, कौशल चौरसिया, सतीष...










