
इन दिनों कृषि उपज मंडी के व्यापारी और मंडी में आने वाले किसान दोनों चोरों से परेशान हैं। नई मंडी जाने वाले किसानों से दिन दहाड़े रास्ते में ही ट्रालियों में रख ले जाया जाने वाला अनाज की लूट हो रही है। इस मामले में मंगलवार को कृषि उपज मंडी के अनाज व्यापारियों ने एसपी सहित एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। अनाज व्यापारियों का कहना है कि बंटी नगर रेलवे अंडर ब्रिज बायपास से अरिहंत विहार कालोनी के पीछे वाले रोड पर किसानों सहित अनाज व्यापारियों का अनाज खुलेआम लूटा जा रहा है।
व्यापारियों के मुताबिक मां हास्पिटल के पास से लेकर कबाड़े की दुकान तक के दायरे में सक्रिय गिरोह द्वारा अनाज की लूटपाट की जा रही है। अनाज तिलहन व्यापार उत्थान कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने एसपी विनायक वर्मा से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसके अलावा शिक्षक कालोनी के रहवासियों द्वारा सुलभ कांप्लेक्स के पास लगाए गए अपर बेरिकेट्स को हटाए जाने की मांग भी की है। ताकि किसान शिक्षक कालोनी वाले रास्ते से अनाज का परिवहन कर सकें। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, महामंत्री विवेक जैन आदि मौजूद रहे।
पिछले 20 दिन में 40 किसानों को लूटा
अनाज तिलहन संघ के अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी ने बताया कि रामलीला रोड तरफ से नई मंडी के लिए जाने वाले मार्ग पर पिछले 20 दिनों के दौरान करीब 40 से अधिक किसानों के अनाज की लूट हो चुकी है। इस रास्ते में ट्रैक्टर-ट्राली से अनाज ले जाते समय अज्ञात गिरोह के बदमाश पीछे से चढ़कर अनाज की एक से दो कट्टियां चलते हुए ट्रैक्टर से नीचे पटक लेते हैं। यदि कोई किसान वारदात करने वालों को देखकर विरोध करता है तो बदमाश हथियार निकालकर मारने की धमकियां तक देते हैं। सोमवार रात में मिर्जापुर मंडी में भी दुकान से 70 हजार की सरसों की उपज चोरी हो गई है।