
संक्रमण और लॉकडाउन के बाद संकरी गलियों से दुकानें प्रशासन ने की थी शिफ्ट
स्टेशन मार्ग से सब्जी बाजार हटाने के लिए एक महीने में व्यापारी तीन बार एसडीएम और विधायक से मिल कर अपनी समस्या बताकर विरोध जता चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं होने से उनका गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण खतरे व लॉक डाउन के कारण सब्जी बाजार को आवासीय क्षेत्र की सकरी गली से हटाकर दुकानें बंद रहने पर अस्थाई रुप से स्टेशन रोड पर शिफ्ट कर दिया था लेकिन अनलॉक डाउन के बाद दुकानें खुलने के बाद भी बाजार को हटाए नहीं जाने के कारण व्यापारियों को दिक्कत आ रही है। सड़क किनारे स्थाई रुप से सब्जी के ठेले खड़े होने से लोडिंग अन लोडिंग में समस्या आ रही है। ग्राहकों को सामग्री खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सख्त कार्रवाई की मांग
आशीष रघुवंशी, दीपक श्रीवास्तव, करण, महेश सिंघई, कौशल चौरसिया, सतीष माहेश्वरी, नरसिंह दास का कहना है कि इस मामले में सख्त कदम उठाए जाएं। नपा और प्रशासन के ढुलमुल रवैए के कारण सब्जी बाजार स्थानांतरित नहीं हो पा रहा है जो लोग निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उनकी सामग्री जब्त कर जुर्माना लगाना चाहिए।
कमजोरी का उठा रहे फायदा
कारोबारी अमरसिंह कुशवाह, कैलाश चौरसिया का कहना कि फुटपाथी दुकानदार प्रशासन की कमजोरी का लाभ उठा रहे हैं। कार्रवाई के नाम पर नपा और प्रशासन दो दिन सख्ती दिखाते हैं इसके बाद मामला ठंडा पड़ जाताहै। हाथ ठेले व फड़ लगाने वाले एक दो दिन चिंहित जगह पर चले जाते हैं इसके बाद जैसे ही मामला ठंडा पड़ता उसी जगह पर वापस आकर अपना कारोबार प्रारंभ कर देते हैं। इस कारण उनको दूसरे स्थान पर स्थापित करने के अब तक के प्रयास सफल नहीं हो पाए हैं।
नपा से ली जाएगी जानकारी
वर्तमान में स्थाई सीएमओ नहीं है। बाजार स्थानांतरित क्यों नहीं हो पा रहा है। इसमें क्या परेशानी आ रही है। इसके बारे में नपा से जानकारी ली जाएगी।
-रोशन राय, एसडीएम गंजबासौदा।
वाहन पार्किंग के लिए नहीं बचती है जगह
रेलवे स्टेशन से लाल बिल्डिंग तक सारे व्यापारी परेशान हैं। सारे बड़े व्यापारियों की दुकानें, शोरूम, बैंक सड़क के दोनों ओर हैं। इससे लोडिंग वाहनों की पार्किंग नहीं हो पा रही है। दुकानों के आगे हाथ ठेले खड़े रहने से ग्राहकों को दुकानों तक पहुंचने में परेशानी आ रही है। दो और चार पहिया वाहन सड़क पर खड़े करना पड़ रहे हैं। इससे सड़क पर जाम के हालात बनते हैं। सब्जी बाजार के कारण दिन भर आवारा मवेशी मार्ग पर बैठे रहते हैं। इससे सड़क हादसे होते हैं।
मकान के 100 मीटर के दायरे में ही कर रहे हैं कारोबार
फुटकर सब्जी बेचने के लिए न कोई लाइसेंस की जरूरत है और ना ही पंजीयन की। इससे एक दुकानदार के चार चार हाथ ठेले लग रहे हैं। दो लोग हाथ ठेले पर तो दो जमीन पर फड़ लगा लेते हैं। पूरा घर इसी में लगा रहता है। उनके स्टेशन क्षेत्र में मकान हैं उसी के आसपास 100 मीटर के दायरे में कारोबार कर रहे हैं। इस कारण दूर जाना नहीं चाहते।