Tuesday, September 23

आंदोलन की चेतावनी:हाईटेंशन लाइन से खतरा, 7 दिन में निराकरण नहीं तो करेंगे आंदोलन

वार्ड क्रमांक 9 की रहवासी बस्ती हाइटेंशन लाइन के झूलते तारों से हादसे के खतरे से मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी महाप्रबंधक को अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया गया। 7 दिन में इस समस्या का हल ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी । गुरुवार को युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सौरभ दुबे और विधानसभा क्षेत्र कार्यवाहक अध्यक्ष नमन दुबे की अगुवाई में रहवासी विद्युत मंडल नारेबाजी करते हुए पहुंचे। उनका कहना है कि वार्ड नंबर 9 के बीच से हाइटेंशन लाइन निकली हुई है। यह काफी नीचे है। बारिश में लाइन के नीचे करंट की चपेट में आने का खतरा है।

10 से 15 फीट बढ़ाई जाए ऊंचाई

पूर्व में भी करंट की चपेट में आने से दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसलिए हाइटेंशन लाइन की ऊंचाई 10 से 15 फीट बढ़ाई जाए। या फिर इस लाइन को दूसरे स्थान पर स्विफ्ट किया जाए। इससे रह वासियों को करंट की चपेट में आने का खतरा समाप्त हो। वर्तमान में हालत यह है कि रहवासी अपनी छत पर नहीं जा पाते। हाइटेंशन लाइन का करंट 2 फीट ऊंचाई से किसी भी व्यक्ति को अपने आगोश में ले लेता है। इसलिए बारिश में नागरिकों को करंट का खतरा बना रहता है। इस लाइन को 7 दिन में ऊंचा किया जाए या फिर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाए।