Wednesday, September 24

बासौदा ट्रक एसोसिएशन:ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भाड़े के अतिरिक्त नहीं देगा अन्य कोई खर्च

एसडीएम को पत्र सौंपकर बताया

ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन 1 अगस्त से भाड़े के अतिरिक्त लगने वाला कोई खर्च अलग से नहीं देगी। इस खर्च को भाड़ा भरने वाले और भाड़ा उतरवाने वाले ही देंगे। बासौदा ट्रक एसोसिएशन ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कंपनी के आव्हान पर यह निर्णय लेते हुए एसडीएम रोशन राय को पत्र सौंपकर अवगत करा दिया है। एसडीएम वर्तमान में कृषि मंडी के प्रशासक भी हैं।

एसोसिएशन ने कहा कि अब तक ट्रक मालिक और ट्रांसपोर्टरों से भाड़ा भरते समय हम्माली, डाला, चाय पानी, मुंशीयाना, धर्म कांटा, गेट पास आदि लिए जाते थे लेकिन अब यह निर्णय लिया गया है कि यह सभी खर्च भाड़ा लोड करने वाले और अनलोड कराने वाले व्यापारी ही देंगे। मोटर मालिक अपना नेट भाड़ा लेंगे। उनको इस खर्च से कोई मतलब नहीं रहेगा। वर्तमान में यह सभी खर्च मोटर मालिक से लिए जाते थे। अनधिकृत खर्च को संबंधित अपना वैधानिक अधिकार मानने लगे थे। हर साल फिर से मनमानी तरीके से बढ़ा रहे थे। इस कारण मोटर मालिकों की दुर्गति देखते हुए ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा यह निर्णय लिया गया है। ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष अरविंद कुमार जैन ने बताया कि इस महीने के बाद ट्रक को अपने नेट भाड़े से मतलब रहेगा। अब व्यापारी की जिम्मेदारी रहेगी कि वह ट्रक लोड कराए। चालक उस भाड़े को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाएगा। सामने वाला व्यापारी उसे अनलोडिंग कराएगा। लोडिंग अनलोडिंग कराने और खर्च देने की जिम्मेदारी व्यापारी की ही रहेगी।