
वर्तमान में मंडी में लाइसेंसी व्यापारियों की कुल संख्या 461 के करीब
नीलामी के बाद सभी जिंसों की तुलाई 31 जुलाई से नई कृषि उपज मंडी परिसर में होगी। अब तक कुछ व्यापारियों द्वारा नीलामी के बाद जिंसों की तुलाई पुराने मंडी प्रांगण में कराई जा रही थी। पिछले साल नए प्रांगण में मंडी कार्यालय शिफ्ट होने के बाद अनाज एवं व्यापारी संघ ने कुछ समस्याएं दर्शाकर छह महीने का समय पुराने मंडी प्रांगण में तुलाई कराने के लिए मांगा था।
समय निकलने के बाद रबी सीजन में भी व्यापारियों ने कामकाज शिफ्ट नहीं किया गया। अभी भी कई व्यापारी तुलाई के लिए नीलामी के बाद किसानों के वाहन पुराने प्रांगण में ही ला रहे हैं। पिछले महीने भी कलेक्टर के सामने नई समस्याएं उठाकर पूरा कारोबार नए प्रांगण में शिफ्ट करने छह महीने का समय ओर बढ़ाने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने आगे समय देने से इंकार कर दिया।
वर्तमान में यह है स्थिति: वर्तमान में मंडी में लाइसेंसी व्यापारियों की कुल संख्या 461 के करीब है। कई व्यापारियों के दो, तीन लाइसेंस हैं लेकिन रनिंग में कार्यरत व्यापारियों की संख्या 80 के आसपास है। इनमें से आधे अपना पूरा कारोबार नए प्रांगण में कर रहे हैं जबकि आधे नीलामी में उपज खरीदने के बाद तुलाई पुराने प्रांगण में कर रहे हैं। इससे दोहरी व्यवस्था चल रही है। नियमानुसार पूरा कारोबार मंडी प्रांगण में होना चाहिए।
इस निर्णय से तुलावट और मजदूर संघ को अवगत कराया है
संघ ने दिए दो पत्र
अनाज एवं तिलहन व्यापारी संघ ने नए प्रांगण की समस्या पर तीन पत्र 29 जून और 20 जुलाई को मंडी प्रशासन के लिए लिखे थे। इसके जबाव में मंडी प्रशासन ने 28 जुलाई को अनाज एवं तिलहन व्यापारी संघ को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि प्रांगण में किसानों को टीन शेड, ट्राली शेड, नीलामी प्लेटफार्म, पेयजल के लिए एक लाख टन की टंकी, 4 प्याउ, बिजली व्यवस्था, पूरे प्रांगण में 7 हाई मास्क स्ट्रीट लाइट, कृषकों को सस्ती दर पर भोजन, केंटीन, बैंक, दो तौल कांटे, सुलभ कांप्लेक्स , बाउंड्रीवॉल, सीसी रोड सहित दो चैक पोस्ट और 24 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
कई बार दिया समय: दुकान निर्माण के लिए मंडी प्रशासन ने समय दिया। निर्माण को लेकर बार बार पत्राचार किया। कई बार कलेक्टर द्वारा भी नए प्रांगण में पूरा कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। अधिकांश व्यापारियों ने कार्य प्रारंभ कर दिया किंतु कई अभी भी नए प्रांगण में कारोबार करने के लिए पूरी तरह मन नहीं बना पाए। समय बढ़ाए जाने का दबाव बनाए हुए हैं। इससे मंडी समिति ने 23 जुलाई की बैठक में पूरा कारोबार एक ही स्थान पर कराए जाने का निर्णय लिया।
पत्र किया है जारी
नए मंडी प्रांगण में 31 जुलाई से पूरा कारोबार प्रारंभ करने के अनाज एवं तिलहन व्यापारी संघ को पत्र जारी किया है। इस निर्णय से तुला वट और मजदूर संघ को अवगत कराया गया है।
-रोशन राय, प्रशासक कृषि मंडी व एसडीएम गंजबासौदा।
