कवायद शुरू:स्टेशन मार्ग की तर्ज पर विकसित किया जाएगा बरेठ-त्योंदा मार्ग, बढ़ेगी चौड़ाई
2.5 मीटर के स्थान पर 3.75 मीटर हाेगी इस सड़क की चाैड़ाई, बिजली के खंभे होंगे शिफ्टसड़क की चौड़ाई बढ़ने से यह भी स्टेशन मार्ग की तरह यह मार्ग भी फोर लेन जैसा हो जाएगावन-वे ट्रैफिक के रुप में किया जा सकेगा उपयाेग, बढ़ेगी सुंदरता
स्वरूप नगर से बरेठ रोड कालाबाग तक 3.9 किलो मीटर लंबे मार्ग को स्टेशन की तर्ज पर बनाने की कवायद प्रारंभ हो गई है।
विधायक ने मार्ग के इस हिस्से की चौड़ाई वर्तमान सड़क के दोनों ओर 2.5 मीटर के स्थान पर 3.75 मीटर करने के लिए अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन भोपाल और इसकी प्रति कलेक्टर को प्रेषित की जा रही है। इससे सड़क की चौड़ाई बढ़ने से यह भी स्टेशन मार्ग की तरह यह मार्ग भी फोर लेन जैसा हो जाएगा। इसका उपयोग वन-वे ट्रैफिक के रुप में किया जा सकेगा। महानगर जैसी सुंदरता बढ़ेगी।
इस मार्ग पर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है इससे कोई समस्या भी नहीं आएगी। इस...










