Wednesday, September 24

निराकरण के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन:नई उपज मंडी में किसानों को दी जाए सुविधा, बैंक शाखा भी खुले

नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसानों की समस्या को लेकर मंगलवार को एसडीएम रोशन राय को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें मांग कि गई कि नवीन कृषि उपज मंडी में नीलामी के लिए आए किसानों को होने वाली दिक्कतों को खत्म किया जाए। शुद्ध और ठंडे पानी के लिए नए प्रांगण में वाटर कूलर और वाटर प्यूरीफायर लगाया जाए। नया प्रांगण शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर है इसलिए पुलिस चौकी स्थापित कराई जाए।

मंडी प्रांगण में बैंक शाखा खोलने के लिए कार्रवाई की जाए। वर्तमान में जो शाखा खोली गई है उसमें व्यापारियों के खाते नहीं हैं उनको खाता खुलवाने के लिए कार्रवाई की जाए। व्यापारियों को समय देने के पक्ष में नहीं है यदि इसके बावजूद इस मामले में समय दिया गया है तो पूरा कामकाज तय सीमा में प्रारंभ कराया जाए। आगे समय न दिया जाए वरना युवक कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर धरना आंदोलन प्रदर्शन प्रारंभ करेगी।