
अभिभाषक संघ की मंगलवार को आम सभा बैठक आयोजित हुई। इसमें वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने पर नई कार्यकारिणी के चुनाव का फैसला लिया गया। वर्तमान कार्यकारिणी को भंग किया गया। नए चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया जाए। बैठक में संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद तिवारी ने वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों का विस्तार से ब्यौरा प्रस्तुत किया।
जनहित में अभिभाषक संघ के माध्यम से उठाए गए कदमों की जानकारी दी। इस मौके पर संघ के सचिव मुकेश रघुवंशी द्वारा आय और व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। संघ फंड की 5 लाख रुपए की एफडी की समय अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया।
साथ ही अभिभाषक संघ कार्यालय के कर्मचारी की वेतन बढ़ोतरी का भी निर्णय किया गया। नवीन कार्यकारिणी गठन के लिए चुनावों का दायित्व निर्वाचन अधिकारी के रूप में अभिभाषक राकेश अरोरा को सौंपा गया जबकि सहायक निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट नरेश रघुवंशी बनाए गए। दोनों ही निर्वाचन अधिकारी चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द करेंगे। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार अभिभाषक संघ के चुनाव 30 सितंबर तक कराई जाना है।