
31 दिसंबर तक सभी को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य
विकासखंड में 25 से 26 अगस्त में 2 दिन तक चलने वाले महाअभियान की तैयारियों को लेकर मंगलवार को तहसील के सभा कक्ष में आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित हुई। इस अभियान में ऐसे लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भेजने पर विचार किया गया। जो अब तक वैक्सीनेशन के लिए केंद्रों पर नहीं पहुंचे। इनको केंद्रों तक पहुंचाने के लिए एसडीएम राजेश राय ने कोटवारों, ग्राम सेवक सहित पंच और सरपंचों को निर्देशित किया है। इससे 31 सितंबर तक सात प्रतिशत लोगों को पहला डोज लगाने का काम पूरा किया जा सके। जबकि 31 दिसंबर तक सभी लोगों को दूसरा डोज लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
दो दिन में 16 हजार डोज: महा अभियान के लिए 2 दिन में 16 हजार डोज मिले हैं। 1 दिन में 8 हजार लोगों का ही वैक्सीनेशन हो पाएगा। इस मौके पर ग्राम रोजरू के हबीब बैग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सेंटरों पर जितने डोज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वह अपर्याप्त है। यदि वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करना है। तो इनकी संख्या बढ़ाई जाए। बैठक में एसडीएम ने कहा आवंटन के मान से ही केंद्रों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। यदि वैक्सीन अधिक मात्रा में प्राप्त होगी। तो केंद्रों पर अधिक उपलब्ध कराई जा सकेगी।
इन केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन: विकासखंड के 29 शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में से ग्रामीण क्षेत्र के 26 केंद्रों में आंशिक फेरबदल किया गया है। यह फेरबदल ग्रामीणों के सुझावों पर हुआ है। इसके तहत महा अभियान में वर्री, उहर , मसूदपुर, अंबा नगर, गंज, बिलाढाना, भटनी, बरेठ, हथोड़ा, पवई, देरखी, सलोई, गमाखर, बतौली, बावली, दाऊद बासौदा, कुल्हार, साहबा, हमीदपुर, पिपराहा, कस्बा बागरोद, भिदवासन, ककरावदा, गोंडखैड़ी पठार, घटेरा बनाए हैं। जबकि शहरी क्षेत्र में तीन केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा। इनमें शासकीय अस्पताल पुराना कैंपस, मानस भवन धर्मशाला, राजेंद्र नगर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है।
अभियान पर नजर रहेगी, सेक्टर मजिस्ट्रेट रखेंगे नजर
अभियान पर नजर रखने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। इससे केंद्रों पर किसी प्रकार की असुविधा दिक्कत या समस्या ना आए। वैक्सीनेशन का काम सतत ढंग से समय पर पूरा हो। इसके लिए आज से ही संबंधित केंद्रों पर अभियान के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसके साथ ही यह प्रयास भी प्रारंभ हो गए हैं। वंचित लोगों कि अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराया जा सके।
वर्तमान में स्थिति
बीएमओ डा रविंद्र चिढ़ार ने बताया वर्तमान में विकासखंड के लिए 202026 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। वर्तमान में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 128645 लोगों को अब तक वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 53776 शहरी क्षेत्र के लोग हैं।
कुल मिलाकर साढ़े 5 महीने में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 60 प्रतिशत के लगभग हुआ है। लक्ष्य के लिए 40 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन होना जरूरी है। इस मौके पर भाजपा सेवा मंडल अध्यक्ष सनी भावसार, देवेंद्र रघुवंशी, कैलाश सक्सेना, राजेश लोधी, अखिलेश श्रीवास्तव, मनोज डागा ने सुझाव दिए।
