Tuesday, September 23

रफ्तार मिलेगी:तिरंगा चौक नया बस स्टैंड के बिजली खंभे शिफ्ट करने के लिए 60 लाख रुपए जारी

पाराशरी पुल से महाराणा प्रताप चौराहे की ओर सड़क शुरू करने की तैयारी चल रही

तिरंगा चौक से नया बस स्टैंड तक सड़क निर्माण में बाधा बने बिजली सप्लाई लाइन के खंभे शिफ्टिंग के लिए अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन ने नगर पालिका को 60 लाख रुपए दे दिए हैं। नगर पालिका को इस कार्य को कराने के लिए यह राशि बिजली कंपनी को देना है। इससे खंभे शिफ्टिंग का कार्य प्रारंभ हो सके। इससे तिरंगा चौक से नए बस स्टैंड तक निर्माण में समस्या बन रहे हैं। खंभे शिफ्टिंग कार्य का रास्ता साफ हो गया।

तिरंगा चौक से महाराणा प्रताप के बीच बन रहा टू-लेन सीसी सड़क का कार्य 700 मीटर पूरा हो चुका है। एसडीएम रोशन राय के दबाव के चलते यह कार्य अब पाराशरी पुल से महाराणा प्रताप चौराहे की ओर शुरू करने की तैयारी चल रही है। इस सड़क का निर्माण दीवाली से पूर्व पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सावन के लिए घर गए मजदूरों के वापस आने का इंतजार है। इससे आगे का निर्माण शुरू हो सके।

अभी विभागीय अनुमति की कार्रवाई चल रही

खंभे शिफ्टिंग के लिए अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन से 60 लाख रुपए प्राप्त हो चुके हैं। विभागीय अनुमति के लिए कार्रवाई चल रही है। जल्द ही यह राशि बिजली कंपनी को ट्रांसफर की जाएगी। इससे कार्य हो सके।
-अभिषेक बाथम, प्रभारी सीएमओ नगर पालिका गंजबासौदा।

तिरंगा चौक सड़क का निर्माण दीवाली तक पूरा करने का दिया है आश्वासन

तिरंगा चौक से महाराणा प्रताप चौराहे के बीच बन रहे सीसी मार्ग का निर्माण दीवाली तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पाराशरी पुल और दोनों ओर पहुंच मार्ग का हिस्सा छोड़कर सड़क का शेष निर्माण दीवाली से पहले पूरा हो जाए इसके प्रयास शुरू हो गए हैं। प्रशासन से भी निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के लिए दबाव बना हुआ है।

काम की जिम्मेदारी अब नपा पर

बिजली कंपनी ने पूरे शहर में निर्माण के बीच बाधा बनने वाले खंभे शिफ्टिंग के लिए 2 करोड़ 82 लाख रुपए का एस्टीमेट बनाया था लेकिन वर्तमान में बिजली कंपनी द्वारा तिरंगा चौक से महाराणा प्रताप चौराहे और बस स्टैंड के बीच बाधा बन रहे खंभे शिफ्टिंग के लिए 60 लाख रुपए नगर पालिका के खाते में डाला है।

अब नगर पालिका की जिम्मेदारी है इस कार्य को जल्द निपटाने के लिए वह आगे कार्रवाई करे। कारपोरेशन ने अपना काम पूरा कर दिया है जो सप्लाई लाइन बाधा बन रही है उसमें हाइटेंशन और एलटी लाइनों को शिफ्ट किया जाना है।​​​​​​​

सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का काम किया गया शुरू

नया बस स्टैंड पर सड़क की चौड़ाई दोनों ओर बढ़ाने के लिए सीसी करण का कार्य प्रारंभ हो गया है। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई 7 मीटर है इस कारण दोनों ओर नालियों के बीच में फुटपाथ के लिए जगह शेष थी। इसमें पहले पेवर ब्लॉक लगाने का प्लान था बाद में यह प्लान रद्द कर दिया। उसके स्थान पर सीसी करण करा कर सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है।

कीचड़ होने के कारण रोका गया निर्माण

महाराणा प्रताप चौराहे से विश्वकर्मा मंदिर के बीच सीसी सड़क का निर्माण पूरा करने के लिए कीचड़ सूखने का इंतजार है। दरअसल क्षेत्र में 300 मीटर जलावर्धन योजना की पाइप लाइन को ठीक करने के लिए 1 महीने पहले खुदाई की जाएगी। इससे वहां मिट्टी बारिश के कारण बैठक ले रही है। ऐसे में सीसी निर्माण यदि किया गया तो सड़क के धंसने का खतरा है इसलिए कीचड़ सूखने का इंतजार किया जा रहा है। यदि बारिश रुकी रही तो इसी सप्ताह वहां भी काम प्रारंभ हो जाएगा।