Thursday, September 25

कवायद शुरू:स्टेशन मार्ग की तर्ज पर विकसित किया जाएगा बरेठ-त्योंदा मार्ग, बढ़ेगी चौड़ाई

  • 2.5 मीटर के स्थान पर 3.75 मीटर हाेगी इस सड़क की चाैड़ाई, बिजली के खंभे होंगे शिफ्ट
  • सड़क की चौड़ाई बढ़ने से यह भी स्टेशन मार्ग की तरह यह मार्ग भी फोर लेन जैसा हो जाएगा
  • वन-वे ट्रैफिक के रुप में किया जा सकेगा उपयाेग, बढ़ेगी सुंदरता

स्वरूप नगर से बरेठ रोड कालाबाग तक 3.9 किलो मीटर लंबे मार्ग को स्टेशन की तर्ज पर बनाने की कवायद प्रारंभ हो गई है।

विधायक ने मार्ग के इस हिस्से की चौड़ाई वर्तमान सड़क के दोनों ओर 2.5 मीटर के स्थान पर 3.75 मीटर करने के लिए अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन भोपाल और इसकी प्रति कलेक्टर को प्रेषित की जा रही है। इससे सड़क की चौड़ाई बढ़ने से यह भी स्टेशन मार्ग की तरह यह मार्ग भी फोर लेन जैसा हो जाएगा। इसका उपयोग वन-वे ट्रैफिक के रुप में किया जा सकेगा। महानगर जैसी सुंदरता बढ़ेगी।

इस मार्ग पर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है इससे कोई समस्या भी नहीं आएगी। इसके अतिरिक्त बरेठ-त्योंदा रोड के इस हिस्से पर स्टेशन रोड से ज्यादा ज्यादा ट्रैफिक है। इस कारण चौड़ाई ढ़ाने से लोगों को आवागमन में भी सुविधा मिलेगी।

पर्याप्त जगह उपलब्ध

इस सड़क पर दोनों ओर पर्याप्त जगह उपलब्ध है। इससे निर्माण के दौरान कोई बाधा नहीं आएगी। अतिक्रमण की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी। चौड़ाई बढ़ाने के दौरान बिजली के खंभे शिफ्ट करने पहले ही बिजली कंपनी सर्वे कर एस्टीमेट दे चुकी है। बिजली के खंभे एक मीटर पीछे खड़े हो जाएंगे। अलग से सर्वे या प्रस्ताव बनाने की जरूरत नहीं है।

सड़क के लिए वर्तमान में यह स्वीकृत

त्योंदा रोड स्वरुप नगर रेलवे फाटक से कालाबाग तक 3.9 किलो मीटर सड़क के दोनों ओर 2.5 मीटर चौड़ाई बढ़ाने के लिए सीसीकरण प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त दोनों ओर एक एक मीटर शोल्डर में पेवर ब्लाक लगाए जाना है। सड़क पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए पेवर ब्लाक टिक नहीं पाएंगे इसलिए सड़क के दोनों ओर सीधा 3.75 मीटर सीसीकरण किया जाए। इससे सड़क की चौड़ाई दोगुनी हो जाएगी। यह स्टेशन रोड की तरह चौड़ी हो जाएगी। इसका विकास भी उसी तर्ज पर हो जाएगा इससे ट्रैफिक वन-वे हो जाएगा।

पांच पुलियों का निर्माण प्रस्तावित

इस सड़क पर पांच पुलियों का निर्माण पहले से ही स्वीकृत है। वह भी सड़क की चौड़ाई अनुसार तैयार हो जाएंगी। अलग से चौड़ाई बढ़ाने की जरूरत नहीं होगी। इस समय इनकी चौड़ाई काफी कम है। वर्तमान में नागरिकों के दबाव के कारण कारपोरेशन ने नया बस स्टेंड पर भी मार्ग की चौड़ाई बढ़ा कर शोल्डर के स्थान पर सीसी करण किया है। ठीक इसी तर्ज पर उपरोक्त मार्ग का कार्य कराए जाए। यही मांग नागरिक और दुकानदारों ने की है।

इसी ओर बढ़ रहा है बाजार इसलिए विकास जरूरी

यह नगर के प्रमुख मार्ग की श्रेणी में है। बाजार लगातार इसी ओर बढ़ रहा है। मंडी नए प्रांगण में शिफ्ट होने, जिला व्यापार और औद्योगिक क्षेत्र, वेयर हाउस निर्माण और आने वाले दिनों में माल गोदाम बरेठ के निकट स्थानांतरित होने से ट्रैफिक बढ़ेगा। इससे वन-वे मार्ग का होना जरूरी है। इस कारण वर्तमान और भविष्य की जरूरत को देखते हुए सड़क की चौड़ाई जरूरी है।

ट्रैफिक के हिसाब से होना चाहिए सड़क का निर्माण

स्वरूप नगर रेलवे फाटक से कालाबाग तक 3.9 किलोमीटर सड़क की चौड़ाई 2.7 मीटर के स्थान पर 3.75 मीटर किए जाने के लिए अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन भोपाल को पत्र लिखा जा रहा है। जरूरत पढ़ी तो मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे। इससे सड़क का निर्माण ट्रैफिक के मान से हो सके।
-लीना संजय जैन, विधायक गंजबासौदा।