हनुमान मंदिर में हुई चोरी का किया खुलासा:20 मामलों का माेस्ट वांटेड शातिर चाेर बबलू काे घेराबंदी कर पकड़ा
विदिशा जिला एवं आसपास के जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 20 आपराधिक प्रकरणों और एक दर्जन से ज्यादा स्थाई वारंटों में मोस्ट वांटेड शातिर चोर को नटेरन पुलिस ने आखिरकार धरदबौचा। नटेरन की पुलिस ने थाना क्षेत्र के तहत 2 माह पूर्व ग्राम कागपुर के हनुमान मंदिर में हुई चोरी के प्रकरण में शातिर चोर बबलू उर्फ हुसैन खां पिता रहमत खां को गिरफ्तार किया है।
नटेरन पुलिस ने मंगलवार को कागपुर मंदिर में धार्मिक दृष्टि से अति संवेदनशील चोरी के प्रयास की घटना का खुलासा किया। इस खुलासे में पुलिस ने बताया कि मंदिर में हुई चोरी की घटना के बाद मौके पर जांच पड़ताल के दौरान फिंगर प्रिंट टीम जिला विदिशा ने घटनास्थल पर चांस प्रिंट डेवलप किए गए थे, जो कि आरोपी बबलू उर्फ हुसैन के होना पाया गया। इसके बाद से नटेरन पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
मुखबिर की सूचना पर कर्मेड़ी से आराेपी काे पकड़ा
मंगलवार को मुखब...










