Thursday, September 25

रोको-टोको अभियान के रोचक नजारे:मास्क लगाने से होती है घुटन, सब इंस्पेक्टर बोले-100 रुपए जुर्माना दे दो फिर नहीं होगी

रोको- टोको अभियान के दौरान सोमवार को जब बिना मास्क एक बाइक सवार को सब इंस्पेक्टर रितेश बाघेला ने जय स्तंभ चौक पर रोका तो वह बोला साहब मास्क लगाने से दम घुटता है, इसलिए उसे जेब में रख लिया है। श्री बाघेला बोले ठीक है, गाड़ी से नीचे उतरो, उसे साइड में खड़ी करो। 100 रुपए जुर्माना दे दो कल से दम नहीं घुटेगा और मास्क लगाकर निकलोगे।

बिना मास्क लगाने वाले लोग पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा रोकने पर तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। पहले पुलिस उनको हिदायत देकर छोड़ देती थी लेकिन अब बिना जुर्माने के नहीं छोड़ती। सोमवार को चलाए गए अभियान के दौरान 15 बाइक सवारों का मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना किया गया। उनसे 1500 रुपए वसूल किए गए।