बासोदा पुलिस ने गल्ला मंडी हो रही चोरियों का खुलासा कर दिया है। बासौदा में कृषि उपज मंडी में किसानों की उपज चोरी करने वाले 4 चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। चोर सीसीटीवी के जरिए पकड़ में आए। बासौदा देहात पुलिस के अनुसार चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया गया। मंडी से उपज चुराते हुए राम लखन गुर्जर की पहचान हुई। उसे गिरफ्त में लिया तो उसने चोरी करना कबूल लिया। इसके अलावा उसकी निशानदेही पर बंटी गुर्जर, दिनेश गुर्जर और किशन अहिरवार को पकड़ा। इनके कब्जे से 3 बोरा ज्वार बरामद की है।