पाकिस्तान से आई हवाओं ने बढ़ाई ठंडक
शहर में हाड़तोड़ ठंड पड़ रही है। पूरा विदिशा जिला सोमवार को ठंड की वजह से ठिठुर गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर चक्रवाती घेरा बनने से उत्तरी हवाएं शीत लहर का रूप अपना चुकी हैं। यहीं कारण है कि लगातार पांचवें दिन विदिशा सीवियर कोल्ड-डे की चपेट में रहा। 10 जनवरी से 17 जनवरी तक रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर नहीं पाया है। लगातार आठ दिन से न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री से लेकर 9.5 डिग्री के बीच दर्ज हुआ है। जनवरी महीने में ऐसा 20 साल बाद हुआ है कि लगातार 8 दिन से रात का पारा 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है।
इससे पहले साल 2002 में भी ऐसा हुआ था। तब जनवरी महीने में 13 जनवरी से 20 के बीच रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज हुआ था। सोमवार को दिन का तापमान 22 डिग्री पर जरूर पहुंचा, लेकिन सर्दी का असर कम नहीं हुआ। दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच तेज धूप के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिली लेकिन इसके बाद फिर ठंडी हवाएं चलने लगी। वहीं सोमवार को रात का पारा 7.5 डिग्री दर्ज हुआ।
फसल… ग्रोथ पर असर
कृषि उप संचालक पीके चौकसे ने बताया दिन में निकल रही तेज धूप और रात के तापमान के लगातार नीचे गिरने से फसलों में पाला पड़ने की आशंका जताई जा रही है। तुअर, चना और मसूर के अलावा टमाटर, बैंगन, मटर में पाले के लक्षण दिखाई देने लगे हैं। सिर्फ गेहूं की फसल को ही इस मौसम में फायदा होगा। बाकी की ग्रोथ पर असर पड़ेगा। पाल पड़ने की आशंका भी बनी हुई है। इसलिए किसान खेत में धुआं करें।
आवागमन… दक्षिण 3:30 घंटे, पठानकोट 3 घंटे व शान – ए-भोपाल 2 घंटे 15 मिनट लेट
रविवार रात 8 बजे से ही शहर में घना कोहरा छाने लगा था, जो दूसरे दिन सोमवार सुबह 11 बजे तक छाया रहा। कोहरे के कारण ट्रेनें स्टेशन पर घंटों लेट पहुंची। जिस कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा और यात्रियों को स्टेशन पर ही ठंड में बैठ कर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। ट्रेन नंबर 11058 पठानकोट एक्सप्रेस 3 घंटा लेट, ट्रेन नंबर 12722 दक्षिण एक्सप्रेस 3 घंटा 40 मिनट लेट, ट्रेन नंबर 22537 कुशीनगर एक्सप्रेस 1 घंटे लेट, ट्रेन नंबर 12156 शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 2 घंटा 15 मिनट ट्रेन लेट, ट्रेन नंबर 12920 मालवा एक्सप्रेस 2 घंटा लेट आई।
ज्योतिष: मकर में सूर्य का प्रवेश, 3 तक ठंड का असर
भगवान भास्कर ने 14 जनवरी से मकर राशि में एक माह का भ्रमण शुरू कर दिया है। मकर राशि में सूर्य 20 डिग्री पर 3 फरवरी तक रहेंगे, अत: शीतलहर या सर्दी का प्रभाव 3 फरवरी तक अधिक रहेगा। सूर्य, शनि दोनों श्रवण नक्षत्र एवं मकर राशि में भ्रमण करेंगे। ज्योतिषाचार्य पं. राजदीप शर्मा के अनुसार इसके साथ ही बुध भी मकर राशि में रहने से त्रिग्रही योग भी बन रहा है। पिता-पुत्र यानि सूर्य और शनि की युति को शुभ नहीं माना जाता है। माघ कृष्ण चतुर्थी शनिवार 22 जनवरी के दिन होने से कहीं-कहीं प्राकृतिक प्रकोप के कारण फसल में हानि एवं जन-धन हानि के संकेत भी मिल रहे हैं।
10 साल में जनवरी में 2013 की रात सबसे ठंडी रही