Wednesday, September 24

शमशाबाद विधायक की नहीं सुन रहे अफसर:पीएचई ईई भ्रष्ट… 3 दिन में मांगी थी जानकारी 3 महीने बाद भी नहीं दी, 19 से धरने पर बैठूंगी

शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह ने मंगलवार को सीएम के नाम कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को ज्ञापन देकर अपनी नाराजगी जाहिर की। विधायक का आरोप है कि पीएचई के ईई को 21 अक्टूबर और 3 नवंबर को पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई थी। इस संबंध में 22 नवंबर और 28 जनवरी को कलेक्टर को पत्र देकर जानकारी मांगी गई थी। तीन दिन में जानकारी देने के आदेश दिए थे लेकिन 3 महीने से ज्यादा का समय गुजर चुका है लेकिन अब तक जानकारी नहीं दी गई। विधायक राजश्री सिंह का कहना है कि यदि जानकारी नहीं दी गई तो 19 फरवरी से शमशाबाद में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

विधायक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम किया जा रहा है। पिछले 3 साल से पीएचई के कार्यपालन यंत्री और उनके अधीनस्थ कर्मचारी निरंतर घटिया स्तर का निर्माण करा रहे हैं और भ्रष्टाचार कर रहे हैं। जहां पर जल नल योजना स्वीकृत हुई है वहां पर तो ग्राम वासियों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा सड़क खोदी गई हैं। उसकी मरम्मत भी नहीं कराई गई। इस वजह से ग्रामीण परेशान हैं। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने विधायक की बात सुनकर जांच का आश्वासन दिया।

खुलकर भ्रष्टाचार करने का आरोप
विधायक राजश्री सिंह का आरोप है कि पीएचई के ईई खुलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं । कलेक्टर को दिए अपने पत्र में बताया कि शासन का अंग होने के नाते हमारी एक मर्यादा है और उसी मर्यादा के तहत जिला अध्यक्ष को भी गुहार लगाते रहे हैं लेकिन इसके बाद भी जानकारी नहीं मिल रही है। ऐसी स्थिति में मैं अपने पद एवं पार्टी की मर्यादा भंग नहीं करना चाहती हूं लेकिन मजबूर हूं।

लाेगों के काम नहीं हाेने पर मैं दोषी
लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं इसलिए मैं खुद को दोषी मानती हूं। इसके अलावा उन्होंने 50-55 साल से रह रहे लोगों को विस्थापित नहीं करने की बात कही। उनका कहना है कि कई लोग 50 साल से निवासरत हैं लेकिन वह भूमि शिक्षा विभाग की है। इसलिए लैंड यूज बदलकर उन्हें काबिज कराया जाए। विधायक का कहना है कि यदि 19 फरवरी तक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई तो शमशाबाद में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठूंगी।