Wednesday, September 24

हनुमान मंदिर में हुई चोरी का किया खुलासा:20 मामलों का माेस्ट वांटेड शातिर चाेर बबलू काे घेराबंदी कर पकड़ा

विदिशा जिला एवं आसपास के जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 20 आपराधिक प्रकरणों और एक दर्जन से ज्यादा स्थाई वारंटों में मोस्ट वांटेड शातिर चोर को नटेरन पुलिस ने आखिरकार धरदबौचा। नटेरन की पुलिस ने थाना क्षेत्र के तहत 2 माह पूर्व ग्राम कागपुर के हनुमान मंदिर में हुई चोरी के प्रकरण में शातिर चोर बबलू उर्फ हुसैन खां पिता रहमत खां को गिरफ्तार किया है।

नटेरन पुलिस ने मंगलवार को कागपुर मंदिर में धार्मिक दृष्टि से अति संवेदनशील चोरी के प्रयास की घटना का खुलासा किया। इस खुलासे में पुलिस ने बताया कि मंदिर में हुई चोरी की घटना के बाद मौके पर जांच पड़ताल के दौरान फिंगर प्रिंट टीम जिला विदिशा ने घटनास्थल पर चांस प्रिंट डेवलप किए गए थे, जो कि आरोपी बबलू उर्फ हुसैन के होना पाया गया। इसके बाद से नटेरन पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।

मुखबिर की सूचना पर कर्मेड़ी से आराेपी काे पकड़ा
मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने थाना शमशाबाद के कर्मेड़ी गांव पहुंची। यहां पर घेराबंदी कर आरोपी बबलू उर्फ हुसैन को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी से मंदिर चोरी व अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है। नटेरन पुलिस ने बताया कि आरोपी बबलू उर्फ हुसैन खां पर विदिशा जिला और आसपास के विभिन्न जिलों में 20 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा स्थाई वारंट लंबित हैं।