विदिशा में शुक्रवार को सुबह से लेकर देर शाम तक जांच सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद जिले भर में 314 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिनमें कलेक्टर उमाशंकर भार्गव भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा मरीज विदिशा तहसील के 110 हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखंड प्रताप सिंह ने शुक्रवार देर शाम कोरोना रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि रिपोर्ट के अनुसार जिले भर में 314 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव भी संक्रमितों में शामिल हैं। अच्छी बात यह है कि आज शुक्रवार को 107 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संक्रमितों की संखया
- विदिशा तहसील में 110
- गंजबासौदा में 95
- सिरोंज में 43
- कुरवाई में 27
- लटेरी में 16
- नटेरन में 12
- ग्यारसपुर में 11
जिले में अब तक एक जनवरी से 1620 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें से 506 कोरोना पॉजिटिव लोग स्वस्थ हो चुके है। अभी कोरोना के कुल 1113 एक्टिव मरीज है। जिनमें से 1105 होम आईसोलशन पर हैं और 6 लोग मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है ।
जिला पंचायत सीईओ को कलेक्टर का प्रभार
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव कोविड पॉजिटिव होने के कारण होम आईसोलेशन में रहने के फलस्वरूप कलेक्टर विदिशा का कार्य भार उन्होंने जिला पंचायत सीईओ डॉ. योगेश भरसट को उक्त अवधि तक कलेक्टर का प्रभार सौंपा है।