विदिशा रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को बड़े शहरों के रेलवे स्टेशन जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी।
विदिशा। विदिशा रेलवे स्टेशन आने वाले समय में विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची के स्तूप की तर्ज पर नजर आएगा। इसके स्टेशन के मुख्य एंट्रेंस हॉल को डिस्मेंटल कर नए सिरे से संवारा जा रहा है। जो कि बाहर से हूबहू सांची के स्तूप की तरह दिखाई देगा। निर्माण के दौरान टिकट वितरण व रिजर्वेशन सहित अन्य जरूरी सेवाएं प्रभावित न हों, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। रेलवे प्रबंधन एंट्रेंस हॉल बनाने से पूर्व अगल से भवन निर्माण कर संबंधित डिपार्टमेंट शिफ्ट करेगा। एंट्रेंस हॉल के डोम का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा है।
आने वाले समय में विदिशा रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को बड़े शहरों के रेलवे स्टेशन जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। इसी के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर जोर-शोर से निर्माण कार्य किए रहे हैं। कई निर्माण कार्य जहां सुविधाओं के विस्तार के तहत किए जा रहे हैं, वहीं कुछ पुराने निर्माणों को नए सिरे स...






