गंजबासौदा|राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को नवीन मतदाताओं को परिचय पत्र सौंप कर मनाया जाएगा। इस अवसर पर जो मतदाता एक जनवरी को अठारह वर्ष के हो गए हैं उनका नाम मतदाता सूची में जोडा़ जाएगा।इस अवसर पर दिसंबर तक जोड़े गए नए मतदाताओं को वोटर आईकार्ड प्रदाय किया जाकर निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह कार्यक्रम तहसील के प्रत्येक बीएलओ द्वारा प्रात:ग्यारह बजे अपने अपने बूथ पर आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम में मतदाताओं को शपथ भी दिलाई जाएगी।
