
अभी तक दुनिया की सबसे खतरनाक रोड के रूप में बोलिविया के डेथ रोड को जाना जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। हाल ही में किए गए एक रिसर्च के आधार पर dangerousroads.org वेबसाइट ने तुर्की के बेबर्ट डी915 रोड को सबसे डेंजरस माना है।
अपने रिस्क पर कर सकते हैं सफर…
वेबसाइट के मुताबिक, हेयरपिन की तरह इस रोड पर कुल 29 मोड़ हैं, जहां गाड़ी को घुमाना बहुत ही मुश्किल है। इतना ही नहीं, सड़क के किनारे रेलिंग भी नहीं है। ऐसे में यहां पर जरा-सी चूक का मतलब मौत है। बेहतर से बेहतर ड्राइवर भी अपने रिस्क पर ही इस रोड पर सफर करता है। हालांकि, ये सड़क कितनी खतरनाक है, इसे शब्दों और फोटो के जरिए भी बता पाना भी आसान नहीं है।
106 किलोमीटर लंबी है ये सड़क
तुर्की की ये सड़क 106 किलोमीटर से ज्यादा लंबी है, जो 6 हजार फीट ऊंची सोगान्ली माउंटेन पर बनी है। इसे 1916 में रूसी सैनिकों द्वारा बनाया गया था। इसका उपयोग ज्यादातर आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोग ही करते हैं। हालांकि, ठंड में बर्फबारी की वजह से इसे बंद कर दिया जाता है।