Sunday, November 9

संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय परिसर में रविवार दोपहर मुख्य द्वार निर्माण कार्य पूर्ण किया गया

संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय परिसर में रविवार दोपहर मुख्य द्वार निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। मुख्य द्वार न होने के कॉलेज परिसर में बिना किसी रोक टोक के बाहरी वाहनों के प्रवेश सहित असामाजिक तत्वों के उत्पात से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

मुख्य द्वार निर्माण और बाउंड्री निर्माण की मांग विद्यार्थियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। इस संबंध में महाविद्यालय प्रबंधन सहित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर मांग भी की जा चुकी थी। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला मंत्री नीलेश आनंद ने बताया कि बाउंड्री और मुख्य द्वार न होने के कारण रात के समय परिसर को शराबियों ने अपना अड्डा बना लिया था। निर्माण कार्य की मांग को लेकर विदेश मंत्री सुुषमा स्वराज को ज्ञापन सौंपा गया था। बाउंड्री और मुख्य द्वार निर्माण पूरा होने से विद्यार्थियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।