Tuesday, October 28

सीसीटीवी कैमरों का पूजन कर कक्ष का उदघाटन

रविवार दोपहर कोतवाली थाने में पुलिस अधिकारियों सहित व्यापार महासंघ सदस्यों ने सीसीटीवी कैमरों का पूजन और कक्ष का उद्घाटन किया।

इसके लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा चिह्नित दस स्थानों का सर्वे किया जा चुका है। पूजन के बाद कैमरे लगाए जाने का काम शुरू किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द कैमरे लगाए जा सकें।

नगर निरीक्षक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि संघ के सहयोग से कैमरे लगाए जा रहे हैं। इस मौके पर सतीश जैन मंत्री, विपिन तिवारी सहित बड़ी संख्या में संघ सदस्य मौजूद थे।

रविवार को कोतवाली थाने में पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों का पूजन कर कक्ष का उदघाटन किया।