Wednesday, September 24

नपा के साधारण सम्मेलन में 17 प्रस्तावों में से 15 मंजूर

Ganjbasoda-शनिवार दोपहर नगर पालिका में साधारण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें 17 प्रस्तावों में से 15 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए जबकि दो प्रस्ताव बजट के अभाव में स्वीकृत नहीं किए गए। बैठक के दौरान वार्डों में सफाई और नाली निर्माण न होने पर पार्षद व नपा उपाध्यक्ष रानी लोधी, प्रकाश जैन, कपिल शर्मा, नत्थू कुशवाह ने बैठक से बाहर आकर विरोध प्रदर्शन किया।

Betwaanchal news
Betwaanchal news

मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि सम्मेलन में बस स्टैंड स्थित सब्जी दुकानों की नीलामी बोली स्वीकृति, वार्ड क्रमांक 21 सीसी निर्माण, वार्ड क्रमांक 15 में सीसी रोड रिन्यूवल रिंग रोड तक बढ़ाने, नपा ऑफिस कैंपस में दुकान एवं वाहन गैराज निर्माण की स्वीकृति, वार्ड क्रमांक आठ में सीसी निर्माण सहित अन्य प्रस्तावों पर स्वीकृति दी गई जबकि वार्ड क्रमांक 14 एकता नगर में आजाद खां से देव कुमार के निवास तक आरसीसी नाला निर्माण की स्वीकृति बजट के अभाव में नहीं। इसी प्रकार बजट के अभाव में मोहल्ला समिति गठन के प्रस्ताव को अस्वीकृत किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मधुलिका अग्रवाल सहित पार्षद मौजूद थे।

परिषद की बैठक से बाहर आए पार्षद,सीएमओ से की शिकायत। शनिवार दोपहर नगर पालिका में साधारण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें 17 प्रस्तावों में से 15 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए जबकि दो प्रस्ताव बजट के अभाव में स्वीकृत नहीं किए गए। बैठक के दौरान वार्डों में सफाई और नाली निर्माण न होने पर पार्षद व नपा उपाध्यक्ष रानी लोधी, प्रकाश जैन, कपिल शर्मा, नत्थू कुशवाह ने बैठक से बाहर आकर विरोध प्रदर्शन किया।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि सम्मेलन में बस स्टैंड स्थित सब्जी दुकानों की नीलामी बोली स्वीकृति, वार्ड क्रमांक 21 सीसी निर्माण, वार्ड क्रमांक 15 में सीसी रोड रिन्यूवल रिंग रोड तक बढ़ाने, नपा ऑफिस कैंपस में दुकान एवं वाहन गैराज निर्माण की स्वीकृति, वार्ड क्रमांक आठ में सीसी निर्माण सहित अन्य प्रस्तावों पर स्वीकृति दी गई जबकि वार्ड क्रमांक 14 एकता नगर में आजाद खां से देव कुमार के निवास तक आरसीसी नाला निर्माण की स्वीकृति बजट के अभाव में नहीं। इसी प्रकार बजट के अभाव में मोहल्ला समिति गठन के प्रस्ताव को अस्वीकृत किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मधुलिका अग्रवाल सहित पार्षद मौजूद थे।

परिषद की बैठक से बाहर आए पार्षद,सीएमओ से की शिकायत।