सुशांत और तन्मय ने पीएम को चिट्ठी लिखकर उनसे मदद की अपील की
कानपुर ( उत्तर प्रदेश).अपने पिता की बीमारी से परेशान दो बेटों की गुहार पर पीएम मोदी ने डीएम को लेटर लिखकर मदद करने को कहा है। कुछ दिन पहले कानपुर के सुशांत और तन्मय ने पीएम को चिट्ठी लिखकर उनसे मदद की अपील की थी। बता दें कि इनके पिता को अस्थमा की बीमारी है। दोनों चंदा मांगकर इलाज करा रहे हैं।
सुशांत ने 28 जनवरी को पीएम मोदी को लेटर लिखा था। उन्होंने लिखा- ‘मैं एक गरीब घर से हूं। मेरे पिता सिलाई का काम कर परिवार का पेट भरते हैं। फिलहाल मैं अपने पिता का चंदा कर इलाज करा रहा हूं।'
- 'मैं, मेरी मां और छोटा भाई पिता के ही सहारे हैं। यदि आप की मदद हो जाएगी तो मेरे पिता का पूरा इलाज हो जाएगा और हम दोनों भाइयों का भविष्य बिगड़ने से बच जाएगा।'
- 'मेरा पूरा परिवार जीवन भर आपको मानता रहेगा।'
- सुशांत ने बताया कि मैं अक्सर टीवी पर मोदी को देखा करता था। देखकर लगा कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं और ह...