
उरई. चाचा की बरात में गई 8 साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई। बच्ची का शव बुधवार को शादी स्थल से कुछ दूरी पर पड़ा मिला। आरोपियों ने पत्थर से बच्ची का सिर और चेहरा कुचला है।
झांसी के समथर निवासी एक युवक की उरई के राठ रोड स्थित एक मैरिज हॉल में शादी थी।
– 8 साल की नाबालिग पुत्री संदीप भी चाचा की बरात में साथ गई थी।
– लोगों का कहना है कि रात करीब 11 बजे बच्ची अचानक गायब हो गई।
– आरोप है कि 4 लड़कों ने बच्ची को बुलाया और बाहर की ओर ले गए।
– बच्ची के गायब होने की सूचना 100 नंबर पर दी गई, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची।
– 8 साल की नाबालिग पुत्री संदीप भी चाचा की बरात में साथ गई थी।
– लोगों का कहना है कि रात करीब 11 बजे बच्ची अचानक गायब हो गई।
– आरोप है कि 4 लड़कों ने बच्ची को बुलाया और बाहर की ओर ले गए।
– बच्ची के गायब होने की सूचना 100 नंबर पर दी गई, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची।
– बच्ची का शव बुधवार सुबह नग्न अवस्था में मैरिज हॉल के पास पत्थरों के बीच पड़ा मिला।
– लोगों ने बुधवार सुबह पुलिस पर आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
– मौके पर पहुंचे एसपी एन कोलांची ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।
– लोगों का कहना है कि उन्होंने रात में ही बच्ची के गायब होने की सूचना 100 नंबर पर दी थी।
– इसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
– मौके पर पहुंचे एसपी एन कोलांची ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।
– लोगों का कहना है कि उन्होंने रात में ही बच्ची के गायब होने की सूचना 100 नंबर पर दी थी।
– इसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
– मामले में एसपी एन कोलांची ने कहा कि पीड़ित परिजनों ने 100 नंबर पर फोन किया था।
– अगर फोन करने के बाद जवाब नहीं दिया गया है तो दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– वहीं, बच्ची के पिता संदीप कुशवाहा ने कहा कि अगर पुलिस 24 घंटे के अंदर दोषियों को नहीं पकड़ती है तो वह सड़कों पर उतरेंगे।