
गंजबासौदा। सफाई अभियान को लकर बेदनखेडी टपारियां वार्ड न 8 में नालो की सफाई कराई जा रही है। काफी समय से इन नालों की सफाई नहीं हुई थी यहां के रहवासियों का कहना है। कि नाले का पानी घरो में भर जाता है। तथा गंदगी के कारण बदयबु भी आती है। नालों की नियमित सफाई कराई जानी चाहिए। ताकि कोई बीमारी ना फैले और नालों में कीटनाशक दवाईयों का छिडकाब हो ताकि मच्छर का प्रकोप कम हो।