Sunday, October 19

सुशांत और तन्मय ने पीएम को चिट्ठी लिखकर उनसे मदद की अपील की

Betwaanchal news
Betwaanchal news

कानपुर ( उत्तर प्रदेश).अपने पिता की बीमारी से परेशान दो बेटों की गुहार पर पीएम मोदी ने डीएम को लेटर लिखकर मदद करने को कहा है। कुछ दिन पहले कानपुर के सुशांत और तन्मय ने पीएम को चिट्ठी लिखकर उनसे मदद की अपील की थी। बता दें कि इनके पिता को अस्थमा की बीमारी है। दोनों चंदा मांगकर इलाज करा रहे हैं।

  सुशांत ने 28 जनवरी को पीएम मोदी को लेटर लिखा था। उन्होंने लिखा- ‘मैं एक गरीब घर से हूं। मेरे पिता सिलाई का काम कर परिवार का पेट भरते हैं। फिलहाल मैं अपने पिता का चंदा कर इलाज करा रहा हूं।’
– ‘मैं, मेरी मां और छोटा भाई पिता के ही सहारे हैं। यदि आप की मदद हो जाएगी तो मेरे पिता का पूरा इलाज हो जाएगा और हम दोनों भाइयों का भविष्य बिगड़ने से बच जाएगा।’
– ‘मेरा पूरा परिवार जीवन भर आपको मानता रहेगा।’
– सुशांत ने बताया कि मैं अक्सर टीवी पर मोदी को देखा करता था। देखकर लगा कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं और हमेशा दूसरों की मदद करते हैं।
– ऐसे में मेरे मन में विचार आया कि अब पीएम को अपनी समस्या बताकर उनसे मदद की गुहार लगाई जाए।
– 28 जनवरी को मोदी के नाम लेटर लिखा- बीते 26 फरवरी को पीएम ऑफिस से यहां के डीएम के पास स्पीड पोस्ट से लेटर आया।
– लेटर में लिखा था कि उर्सला हॉस्पिटल में जाकर सीएमओ से तुरंत बात करें।
किराए के मकान में रहता है पूरा परिवार
– नौबस्ता के संजय गांधी नगर में रहने वाले सरोज मिश्रा सिलाई का काम करते हैं।
– इनकी फैमिली में पत्नी उषा, बड़ा बेटा सुशांत और छोटा बेटा तन्मय है।
– सरोज मिश्रा दो साल से अस्थमा की बीमारी से पीड़ित हैं।
– मकान मालिक राज कुमार शर्मा ने बताया कि सरोज मिश्रा मेरे मकान में पिछले 10 साल से किराए पर रह रहे हैं।
– इनके पास पैसे न होने की वजह से मोहल्ले के लोगों ने पैसे चंदा कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।
– 15 दिनों तक ऑक्सीजन लगी रही, जिसमें 30 हजार रुपए खर्च हुए। अभी भी इनकी मेडिसिन चंदे से ही चल रही है।