महाराणा प्रताप चौराहे से बरेठ रोड भावसार पुलिया तक नपा द्वारा नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इससे जलनिकासी की समस्या से रहवासियों को छुटकारा मिल जाएगा।
पुलिया से चौराहे तक जलनिकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण बारिश के समय जलभराव की स्थिति निर्मित होने के कारण रहवासियों को काफी परेशान होना पड़ता था। जल निकासी न होने के कारण वर्ष भर मुख्य मार्ग पर पानी भरे होने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा था। जलनिकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग को लेकर नागरिकों द्वारा नपा अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी थी। नागरिकों का कहना था कि नाला न होने के कारण बारिश के मौसम में पानी घरों में भरने लगता था। निर्माण कार्य होने से बारिश के पानी को नाले के सहारे मुख्य नालों से जोड़ दिए जाने से समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
लोगों की सुविधा के लिए नगर में नाला निर्माण का काम शुरू किया गया।