Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, सिरोंज, सीहोर
सचिन ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद समाज सेवा शुरू की।
मुंबई । मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट छोड़ने के बाद अब समाजसेवा की इच्छा जताई है। सचिन अब महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में सूखे से प्रभावित किसानों की मदद करना चाहते हैं। देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित और राज्यसभा सांसद सचिन के निजी सहायक नारायण कनहान ने हाल ही में इसी सिलसिले में बीड जिले का दौरा भी किया है और यहां के कलेक्टर नवकिशोर राम से मुलाकात भी की ताकि पीड़ित किसानों की अधिक जानकारी जुटाई जा सके। कनहान ने यहां पत्रकारों से कहा, सचिन स्वतंत्र रूप से किसानों की मदद करना चाहते हैं और इसमें किसी तरह के राजनीतिक हस्तक्षेप के समर्थन में नहीं हैं। वह स्वयं ही इस पूरी मुहिम से जुड़े हुये हैं।
जिला अधिकारियों ने भी सचिन के यहां के किसानों की मदद को लेकर चलाई जा रही मुहिम से जुड़ने की पुष्टि की है। विदेशों में लोग इस बारे में ज्यादा सचेत: सचिन में कहा कि उन्हो...