नई दिल्ली. देश की सरकारी ऑयल रिफाइनरियों ने 2017-18 में ईरान से तेल की खरीद में 20% तक की कमी करने का फैसला लिया है
भारत अब हर दिन 1,90,000 बैरल ऑयल ही खरीदेगा…
– न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक इंडियन सोर्स ने कहा, “हम धीरे-धीरे ऑयल की खरीद में कमी लाएंगे और अगर फरजाद बी गैस फील्ड को हमारी कंपनियों को देने के मामले में कोई प्रोग्रेस नहीं हुई तो हम इस कमी को बढ़ा देंगे।”
-पहले भारत 2,40,000बैरल आयल खरीदता था |
ईरान के बैन के समय भारत तब भी आयल खरीदता था
– ईरान की कैपिटल तेहरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम के चलते जब वेस्टर्न कंट्रीज ने उस पर तमाम तरह के बैन लगाए गए थे, उस दौर में भी भारत उन कुछ देशों में शामिल था, जिन्होंने ईरान से ऑयल की खरीद लगातार जारी रखी थी। हालांकि कुछ पाबंदियां हटने के बाद से पिछले कुछ दिनों में भारत और ईरान के बीच संबंध पहले जैसे नहीं रह गए हैं।