Sunday, October 19

डेनमार्क में स्कूल के बच्चा को मिला है बम से भरा हुआ जहाज़ मिलिट्री को बुलाना पद गया

betwaanchal bhopal
betwaanchal bhopal

डेनमार्क– डेनमार्क में रहना बल 14 साल के बच्चे ने अपने दादा जी की सुनाई गई कहानी को कुछ सीरियस ले लिया और ढूंढे निकलेगी ऐसी चीज़ की मिलिट्री को बुलाना पद गया है 14 साल के इस लडक़े डेनियल रोम क्रिस्टियनसेन की चर्च इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रही है सोशल नेटरवर्किंग साइट पर येह बच्चे चर्चा में है
कुछ खतरनाक मिला की जिसका कारन बुलानी पड़ी मिलिट्री
बचपन में डेनियल अपने दादा के द्वारा सुनी गई कहानियो और उनकी बातो को सीरियस लेता था जिसके चलता उसका दादाजी ने कहानी सुनी की इनका घर के पास वर्ल्ड वॉर के टाइम एकल मिलिट्री प्लेन गिरा था डेनियल के पिता जी ने कभी भी डेनियल की बातो को सीरियस नहीं लिए है अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए इस कहानी पर विश्वाश कर लिए और घर के पास वले मैदान में खुदाई चालू करना चालू कर दिया है डेनियल ने अपने पडोसी की मदद से उससे मेटल डिटेक्टर लिए और क्रैश प्लेन का टुकड़ा ढूंढना शरू कर दिया है उसकी तलाश आखिर उसकी मेहनेत रंग लाई है जमीं के अंदर से तेज़ सिग्नल मिलने लगे डेनियल ने येह बात अपने पाप को बाटइ और उन दोनों ने मैदान की खुदाई करना शरू कर दिया है धीरे धीरे उन्हे सेकंड वर्ल्डवार के प्लेन का टुकड़ा मिलने शरू हो गया है फिर डेनियल के पाप ने उस गड्ढा में एक ऐसी चीज़ नजऱ आयी की डेनियल के पाप में डेनियल और खुद उस झाग को वह से खली कर दिया है और मिलिट्री को कॉल कर दिया येह तक है की वह लोग और खुदाई कर ते तोह शायद उनकी जान भी जा सकती थी