Sunday, October 19

माह कौशल एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरे

mahoba1_1490840985महोबा. यहां महाकौशल एक्सप्रेस (12189) के 8 कोच देर रात करीब 2.07 बजे पटरी से उतर गए। हादसे में 45 लोग जख्मी हुए हैं। ट्रेन एमपी के जबलपुर से दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन जा रही थी। पैसेंजर्स ने बताया, हम नींद में थे। महोबा और कुलपहाड़ के बीच कमालपुरा गांव के पास अचानक झटका लगा। हमारी नींद खुल गई। देखा तो ट्रेन पलट चुकी थी।
महोबा. यहां महाकौशल एक्सप्रेस (12189) के 8 कोच देर रात करीब 2.07 बजे पटरी से उतर गए। हादसे में 45 लोग जख्मी हुए हैं। ट्रेन एमपी के जबलपुर से दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन जा रही थी। पैसेंजर्स ने बताया, हम नींद में थे। महोबा और कुलपहाड़ के बीच कमालपुरा गांव के पास अचानक झटका लगा। हमारी नींद खुल गई। देखा तो ट्रेन पलट चुकी थी।