Sunday, October 19

अब से हर 3 से 4 साल में बदले जयेगा 50 से लेकर 2000 तक के नोट

betwaanchal bhopal
betwaanchal bhopal

नई दिल्ली : भारत में नकली नोटो की करेंसी रोकने के लिए सरकार बड़े नोटों को ज़्यादा सिक्योर करने के लिए तैयारी कर रही है अब से भारत सरकार हर 3-4 साल में 500 और 2000 के नोटों के सिक्योरिटी चेंज करने का प्लेन बनाया है आबि हॉल ही में नकली करेंसी पकड़े है जिसका चलते हुए फाइनेंस मिनिस्टर एंड होम मिनिस्टर ने एक विशेष मीटिंग बुलाई जिसमे इस बात की चर्चा हुई है इस बात के चलते हुए नकली नोटों को पकडऩा आसान हो जयेगा और इन नोटों की नक़ल करने आसान नहीं होगा ।
सिर्फ उसका डिजाइन बदले  सुरक्षा नहीं
नोट बंदी के बाद जो नोट चेंज करे गया है उनका सिर्फ डेजि़ग्ने और साइज बदले गया है ।
-होम मिनिस्टर एंड फाइनेंस मिनिस्टर ने कह्या है की जो सिक्योरिटी 500 और 1000 के नोटों की थी वही इन नोटों की है
ऑफिसर्स के अनुसार इसकी सिक्योरिटी और साइज के फीचर्स बदलना से नकली नोट छापने के लिए नक़ल नहीं क्र सकता है इसका पता पिछले हफ्ता पकड़ा गए 2000 और 500 के नोटों से ।