
थाईलैंड में श्रीबूनरङ्ग हल ही में येह बच्चा मंदिर के भर करीब 6 महीने पहले बरामद किआ गया है हलाकि येह बाच कौन का है और किसका है और किसने जनम दिया है अभी तक मालूम नहीं हुआ है फिलहाल इसलकी परवरिश मंदिर के साधु कर रही है
बास्केट में मिला था बच्चा
बतया जा रहय ह आ लोकल गार्ड को येह बच्चा एक पिंक कलर ई बास्केट में रखा मिला तथा फिर लोकल गार्ड ने उस बच्चे को उठा कर साधु के पास दे दिया और साधु ने उस अपने लिए है और अभी वह उसकी देखभाल कर रहा है साधु ने कह्या है की जरृरतमंदों की मद्दद करना मेरा कर्त्तव्य है में इस बच्चे को ढेर सारा प्यारफ़ और अच्छा भविष्य दूंगा येह बच्चा साधु के साथ 6 महीने से रहय है और साधु ने इसका नाम अदवान रखा है इस बाच का जेंडर और वास्तिवक उम्र का खुलासा नहीं हुआ है एक महिला का कहना है की जब तक इस बच्चा का परमानेंट घर नहीं मिलता येह मंदिर में शुरक्षित है साधु का कहना है अगर मुझ मंदिर के काम से कही भर जाना पड़ता है तोह मेरा बीटा इसकी दहेकभल करता है