Sunday, October 19

आज से भारत पाक बॉर्डर सफ़ेद नज़र आएगा

betwaanchal
betwaanchal

भारत-पाकिस्तान की सीमा अब रात के समय सोडियम फ्लड लाइट की पीली रोशनी के बजाय एलईडी की दूधिया रोशनी से चमकेगा।

– -भारत सरकार ने देश में बिजली की बचत पर जोर देने के लिए एलईडी लाइट्स को प्राथमिकता देना शुरू किया है। एक एलईडी लाइट में सामान्य लाइट की अपेक्षा महज पच्चीस से तीस फीसदी बिजली खपत होती है।
— भारत सरकार ने भारत-पाक सीमा पर दो हजार किलोमीटर की लम्बाई में लगी सोडियम लाइट्स के स्थान पर एलईडी लाइट्स लगाने का काम शुरू कर दिया है

–राजस्थान के जोधपुर में सिर्फ १०३७ किलोमीटर की लाइट चेंज करने में लगता है चार सौ करोड़ रूपए