Sunday, October 19

सचिन ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद समाज सेवा शुरू की।

betwaanchal news
betwaanchal news

मुंबई । मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट छोड़ने के बाद अब समाजसेवा की इच्छा जताई है। सचिन अब महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में सूखे से प्रभावित किसानों की मदद करना चाहते हैं। देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित और राज्यसभा सांसद सचिन के निजी सहायक नारायण कनहान ने हाल ही में इसी सिलसिले में बीड जिले का दौरा भी किया है और यहां के कलेक्टर नवकिशोर राम से मुलाकात भी की ताकि पीड़ित किसानों की अधिक जानकारी जुटाई जा सके। कनहान ने यहां पत्रकारों से कहा, सचिन स्वतंत्र रूप से किसानों की मदद करना चाहते हैं और इसमें किसी तरह के राजनीतिक हस्तक्षेप के समर्थन में नहीं हैं। वह स्वयं ही इस पूरी मुहिम से जुड़े हुये हैं।

जिला अधिकारियों ने भी सचिन के यहां के किसानों की मदद को लेकर चलाई जा रही मुहिम से जुड़ने की पुष्टि की है। विदेशों में लोग इस बारे में ज्यादा सचेत: सचिन में कहा कि उन्होंने कई बार लोगों को बिना किसी कारण के ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए देखा है। उन्होंने कहा, लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए देखना बेहद निराशाजनक है। ईमानदारी से कहूं तो भारत के मुकाबले विदेशों में लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर अधिक सचेत हैं। तेंदुलकर कहते हैं, मैंने अकसर ही लोगों को जेब्रा लाइन क्रॉस करते हुए देखा है। जब ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट लाइट होती है तो इसका पालन करना जरूरी है। ये नियम केवल हमारी अपनी सुरक्षा के लिए नहीं वरन सड़क पर मौजूद सभी लोगों की सुरक्षा के लिहाज से जरूरी हैं। इन क्षेत्रों में मदद का इरादा उन्होंने बताया कि सचिन मुख्य रूप से सिंचाई, बिजली, सड़क निर्माण, पीने के साफ पानी आदि को लेकर किसानों की मदद करना चाहते हैं। गौरतलब है कि बालीवुड के अभिनेता नाना पाटेकर ने भी इस क्षेत्र के किसानों की मदद के लिये मुहिम छेड़ी है। अपने Rिकेट करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया के लिए बैटिंग करते हुए पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते नजर आते थे।