Sunday, October 19

ये है निई इंडिया की नई सुरंग सरकार करेगी एक साल में 99 करोड़ की बचत

betwaanchal bhopal
betwaanchal bhopal

चंडीगढ़ – भारत के प्रधान मंत्री देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्धघाटन करेंगे इनॉगरेशन के साथ ही उधर से आने जने वाले वहां चालू हो जएंगे से भारत की सबसे लंबी नो कम लंबी सुरंग है इस सुरंग को बनाने में 2519 करोड़ रूपए ख़र्च हुआ है पीएम मोदी ने इस सुरंग को नई इंडिया के नाम से नारे दिया है
क्या है इस टनल की खासियत
सुरंग में जन बल लोगो को और सरकार हो हर साल 99 करोड़ की बचत होगी और सरकार द्वार रोज 27 लाख का फ्यूल बचने की सम्भावना है
सुरंग से जम्मू और कश्मीर तक की जर्नी का वक्त दो घंटे काम हो जयेगा चेनानी और नाशरी के बीच की दूरी 41 किलोमीटर से घटकर 10.9 किलोमीटर रह जाएगी।
कैसी है सुरंग
करीब 2519 करोड़ रुपया लगया गए है जम्मू और श्रीनगर के बीच के नेशनल हाईवे 44 के एक्सटेंशन के हिस्सा है

– इस सुरंग को इंटीग्रेटेड टनल कंट्रोल सिस्टम से लैस किया गया है, जिसमें एयर, कम्युनिकेशन, बिजली आपूर्ति और किसी घटना की पहचान की जा सकेगी।
– यहां हर 150 मीटर पर एक एसओएस कॉल बाक्स और अग्निरोधक सिस्टम लगाया गया है।
– सुरंग में आग या सेफ्टी इक्विपमेंट्स इंटरनेशनल लेवल के लगाए गए हैं।