Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर, हैल्थ
सिरोंज-कन्या हाईस्कूल की छात्राओं को निशुल्क एमएमआर का टीकाकरण
सिरोंज। गुरुवारको नयापुरा स्थित कन्या हाईस्कूल की छात्राओं को निशुल्क एमएमआर का टीकाकरण किया गया। जानकारी लगने पर आसपास के लोगों ने भी टीकाकरण शिविर का फायदा लिया। सर्वोदय मंडल द्वारा आयोजित इस शिविर का शुभारंभ एसडीओपी केके उपाध्याय तथा थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने किया। एसडीओपी ने शिविर आयोजकों के प्रयास की प्रशंसा करते हुए इस तरह के कार्य में सहयोग की अपेक्षा समाज से की। शिविर के दौरान भोपाल के नटखट अस्पताल के संचालक राकेश भार्गव द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल की छात्राओं को खसरा, गलसुआ तथा रूबेला से बचाव के टीके लगाए। स्कूल के छात्राओं के साथ ही जानकारी मिलने पर पहुंच आसपास के बच्चों को भी निशुल्क टीकाकरण का लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान 240 बच्चों को टीके लगाए गए। स्कूल के प्राचार्य मनीराम जाटव ने छात्राओं को टीकाकरण का महत्व बताया। इस अवसर सर्वोदय मंडल के राकेश गोहिल, संजय भ...