Monday, September 22

विदिशा- स्वाइन फ्लू के खतरे के बावजूद की नगरपालिका बेपरवाह

vds

 

विदिशा। जिले में तीन लोगों की मौत स्वाइन फ्लू के संक्रमण से हो चुकी है। इसके अलावा कई संदिग्धों के सेंपल जांच के लिए जबलपुर गए हुए हैं। इसके बावजूद शहर के वार्डों में नपा की सफाई व्यवस्था गड़बड़ है। ऐसा ही एक मामला शेरपुरा में मंगलवार को सामने आया है।

सीएम हाउस के पास शांति कांप्लेक्स के नजदीक शेरपुरा में दिन तक एक सुअर मरा पड़ा रहा, लेकिन नपा ने इस मरे हुए जानवर को उठवाया नहीं गया। इससे यहां के रहवासी आक्रोश के साथ स्वाइन फ्लू के संक्रमण की आशंका से दहशत में रहे।

स्थानीय रहवासी विशाल पचोरी ने बताया कि नपा के अधिकारियों को कई बार सूचना दी गई, लेकिन इस मरे हुए जानवर को मंगलवार की रात तक नहीं उठाया गया। इसके बाद जब कलेक्टर एमबी ओझा से शिकायत की गई तब जाकर नपा का वाहन शाम 7 बजे मौके पर पहुंचा और इस जानवर को उठाकर ले जाया गया