जबासौदा| रविदाससमाज ने गुरुवार को वार्ड क्रमांक 10 स्थित संत रविदास मंदिर से चल समारोह निकाला। यह चल समारोह लालपठार पर होने वाली संत रविदास कथा से पूर्व निकाला गया जयस्तंभ चौक से होता हुआ चल समारोह आयोजन स्थल पहुंचा। जहां कथा स्थल पर शोभायात्रा का समापन किया गया। चल समारोह के दौरान कथा वाचक पंजाब से आए कृष्णनाथ महाराज घोड़े जुते हुए रथ पर निकले। महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। लालपठार पर कथा से पहले संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।