अबपरिचय पत्र के रूप में रेलवे मे भी आधार कार्ड मान्य रहेगा। पहले ऐसा नहीं था। ट्रेने से यात्रा करने वाले यात्री अब इसका उपयोग परिचय-पत्र के रूप में कर सकेंगे। अभी तक रेलवे में वोटर आईडी, पासपोर्ट, फोटो वाली बैंक पासबुक सहित एक दर्जन पहचान-पत्रों को मान्यता थी। सौरभ मराठा का कहना है कि यात्री को इससे काफी राहत मिलेगी। रेल अधिकारियों के मुताबिक इसका उपयोग यात्री तत्काल कोटे का रिजर्व टिकट बनवाते वक्त कर सकेंगे। नई व्यवस्था आगामी एक अप्रैल से की शुरू हो जाएगी।