गंजबासौदा| नगरके सॉफ्टवेयर इंजीनियर जगदीप दांगी का नाम लिम्का बुक में दर्ज हो गया है। जगदीप ने देश का पहला यूनिकोड आधारित देवनागरी हिंदी वर्तनी जांच सॉफ्टवेयर विकसित किया है। दांगी वर्धा में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी अध्ययन, भाषा केद्र में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। इससे किसी भी यूनिकोड विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ संगत सॉफ्टवेयर भी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के साथ काम कर सकते हैं।सॉफ्टवेयर एक एमएस वर्ड दस्तावेज में जादू की जांच उपकरण के समान काम करता है इसमें 69 हजार हिंदी शब्दों का एक डेटाबेस है। उन्होंने यह कार्य 29 अक्टूबर 2013 में अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में शुरु किया था। जो तीन साल बाद एक परिणाम के रुप मे सामने आया है