Saturday, November 8

गंजबासौदा-लालबहादुरशास्त्री महाविद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया

qqगंजबासौदा| लालबहादुरशास्त्री महाविद्यालय में एक दिवसीय शिक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें आईटीसी इंजीनियरिंग ,ट्रेडस टीचर एजुकेशन का अध्ययन कर किस तरह अच्छे माक्र्स प्राप्त किए जाए यह तकनीक बताई गई। यह भी बताया गया कि वर्तमान युग में कम्प्यूटर इंटरनेट शिक्षा व्यवसाय के लिए अत्यधिक उपयोगी है। सेमीनार में शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डा.विमलचंद ओसवाल ,विहिप के क्षेत्र मंत्री राजेश तिवारी,नागरिक बैंक अध्यक्ष अनिल ओसवाल, जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल जैन, एलबीएस प्राचार्य जेके श्रॉफ मौजूद थे।